आजमगढ़: उपभोक्ता सहकारी भंडार के चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी

DN Bureau

केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार के चुनावों में सभी पदों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, अनुराग सिंह सभापति और धीरेन्द्र सिंह को उपसभापति चुना गया। पूरी खबर..

चुनाव में विजयी प्रत्याशी
चुनाव में विजयी प्रत्याशी


आजमगढ़: केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के सभी पदों पर भाजपा प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया। लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने बताया कि आजमगढ केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के लिए अनुराग सिंह सभापति, धीरेन्द्र सिंह उपसभापति चुने गये हैं। इसके अलावा हरिनाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, अमर बहादुर सिंह, पतरू राम, अनिल कुमार, कमला देवी, आरती सिंह व माया को भंडार लिमिटेड का संचालक चुना गया है।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: यशवंत सिंह और विजय बहादुर को MLC उम्मीदवार बनाने पर जताया हर्ष

राय ने बताया कि संचालक मंडल के लिए सुमन व शंकर साव को शासन द्वारा नामित किया गया है। इसी प्रकार जनपद की अन्य संस्थाओं जैसे जिला सहकारी संघ के लिए चंद्रिका नंद सिंह, उत्तर प्रदेश श्रम निर्माण सहकारी संघ के लिए ज्ञानेन्द्र सिंह, सहकारी चीनी मिल घोसी-मऊ के लिए पतरू राम, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के लिए उमाकांत मिश्र व प्रांतीय सहकारी संघ के लिए सूर्य नारायण तिवारी को प्रतिनिधि चुना गया है।

यह भी पढ़ें | Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग

नवनियुक्त सभापति अनुराग सिंह ने कहा कि सरकार ने हमें आजमगढ़ केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार का सभापति चुनकर जो जिम्मेदारी दी है, उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री विनोद राय, श्रीकृष्ण पाल, अखिलेश मिश्र गुड्डू, ब्रजेश यादव, चंडेश्वर राय, मनोज राय,सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार