अयोध्या: सोहावल क्षेत्र में आग का तांडव, आधा दर्जन लोगों की गृहस्थी जलकर राख

डीएन ब्यूरो

अयोध्या जनपद के सोहावल तहसील क्षेत्र के गांव में आग ने भारी तांडव मचाया। आधा दर्जन लोगों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आग से कई घर जलकर खाक
आग से कई घर जलकर खाक


अयोध्या: जनपद के सोहावल तहसील क्षेत्र के गांव कपासी में मंगलवार दोपहर को आग का भारी कहर टूटा। भीषण आग ने आधा दर्जन घरों की गृहस्थी को जलाकर राख कर दिया। स्थानीय लोगों के साथ ही अग्निशमन विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कई गरीब परिवार बच गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आग के जद में आये एक परिवार से जुड़े पीड़ितों में शामिल एक निषाद परिवार के घर सोमवार को ही लड़के की शादी के बाद बारात वापस लौट कर आई थी। दहेज का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। ससुराल पहुंची नव विवाहिता का सामान भी नहीं बच पाया। यह परिवार अब अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।

जानकारी के मुताबिक मैकू निषाद पुत्र मिश्रीलाल,  इनके पुत्र बंशीलाल,  हरिप्रसाद, विशाल, हरिभजन के साथ महावीर पुत्र हरिभजन के घरों में कुछ नही बचा सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। एक बाइक, तीन सायकिल, हजारों की नगदी, आया दहेज का सामान, अनाज आदि जल ही गया। 

सोमवार को मैकू की बहू बन कर आई नवविवाहिता की ससुराल का आशियाना भी नही बचा। परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया एक दिन पहले बड़ी नहर में आए पानी ने अग्निशमन विभाग की बड़ी मदद की जिसने आग पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया और कई गरीब परिवार बच गये । तहसीलदार विनोद चौधरी ने बताया कि हल्का लेखपाल लवकुश वर्मा को मौके पर भेजकर नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। प्रधान, कोटेदार और ग्रामीणों की मदद से पीड़ितों की सहायता करायी जा रही है।










संबंधित समाचार