महराजगंज: मुखबिर की सूचना पर एसएसबी ने 508 नशीले इंजेक्शन के साथ दो को दबोचा, नेपाल भागने की थी तैयारी

डीएन ब्यूरो

बीओपी भगवानपुर और नारकोटिक कंट्रोल -लखनऊ की टीम ने नशीली इंजेक्शन ले जाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों युवक नेपाल की तरफ भागने की तैयारी में जुटे थें, लेकि सही समय पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

नशीली इंजेक्शन ले जाता आरोपी
नशीली इंजेक्शन ले जाता आरोपी


महराजगंज: रविवार को लखनऊ बीओपी भगवानपुर और नारकोटिक कंट्रोल टीम ने नशीले इंजेक्शन के ऐंपुल ले जाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना मिलने के बाद लखनऊ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों आरोपी युवक नशीली इंजेक्शन लेकर नेपाल की सीमा पार करने की तैयारी में जुटे थें। दोनों को गिरफ्तार करते जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में बोले नितिन गडकरी.. जनपद मुख्यालय पर बनेगा 10 किमी लंबा बाईपास

बीओपी भगवानपुर और नारकोटिक कंट्रोल -लखनऊ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर  परसामलिक थानाक्षेत्र के ग्रामसभा अहिरौली के पास संयुक्त जांच के दौरान 508 नशीले इंजेक्शन के ऐंपुल सहित दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया है। रविवार को एसएसबी बीओपी भगवानपुर को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि दो युवक नेपाल से भारी मात्रा में नशीली ऐंपुल लेकर नेपाल सीमा मे प्रवेश करने जा रहे हैं। वही एसएसबी बीओपी के निरीक्षक काश्मीर सिंह,ए एसआई जतिन सिंह, मुख्य आरक्षी प्रमोद शर्मा,अनूप मणि तिवारी ,अजीत राठौर और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरों के इंटीलिजेंस आफिसर कौशिक कुन्डू व राजकुमार ने अहिरौली गांव के किनारे नाकेबंदी कर आने जाने वालों की जांच पड़ताल शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाई पास बनाने की नितिन गडकरी की घोषणा झूठी हुई साबित

इसी दौरान दो संदिग्ध युवक नेपाल सीमा की ओर जाते दिखे। संदेह होने पर टीम के सदस्यों ने जब उन्हें जांच पड़ताल के लिए रोकना चाहा, तो वो तेजी से नेपाल सीमा की ओर भागने लगे। जवानों ने  घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। जांच पड़ताल के दौरान दोनों युवकों के पेट व पीठ के हिस्से में पांच सौ आठ नशीले इंजेक्शन का ऐंपुल बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम मिलन मनोहर व ओम बगाती निवासी पोखरा लेखनाथ जिला कास्की नेपाल बताया है।










संबंधित समाचार