महराजगंज में आतंक के विरोध में जलाया पाकिस्तानी झंडा

डीएन संवाददाता

अनंतनाग में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के विरोध में यहां के लोगों का भी गुस्सा फूट पड़ा। समाजसेवियों ने इसके विरोध में पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध जताया।

पाकिस्तान का झंडा फूंकते समाजसेवी
पाकिस्तान का झंडा फूंकते समाजसेवी


महराजगंज: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले के बाद लोगों में गुस्सा है। यहां के लोगों ने भारत-नेपाल सीमा पर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तान का झंडा जलाया।  अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे शिव भक्तों पर सोमवार को देर शाम आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

इस आतंकी हमले के विरोध में लोगों में गुस्सा साफ दिख रहा है। इसी के चलते समाजसेवियों ने इण्डिया-नेपाल के बॉर्डर सोनौली में आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान का झण्डा जला कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों द्वारा नारेबाजी करने और पाकिस्तान का झंडा जलाए जाने के बाद पुलिस समेत एसएसबी चौकन्नी हो गई और सीमा पर अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है।










संबंधित समाचार