यूपी में सहायक शिक्षकों की बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कब है आवेदन की आखिरी तारीख और कैसे करे अप्लाई...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: यूपी में शिक्षक भर्ती का इंजतार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया है।  सहायक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 5 दिसंबर को जारी किया जायेगा। 

 

परीक्षा 6 जनवरी को होगी और इसके परिणाम 22 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। 27 मई 2018 को हुए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ियों की वजह से इस बार के परीक्षा में कुछ अहम बदलाव किये गये हैं। इस बार की परीक्षा में  बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही इस बार पहले की तरह कट ऑफ निर्धारित नहीं किया जायेगा। इस बार  मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। 

अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है। इसके साथ ही आवेदन पूर्ण करने और पूर्ण आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है।










संबंधित समाचार