कांग्रेस की पूर्व सांसद अनु टंडन सपा में हुई शामिल, अखिलेश यादव ने किया स्वागत

डीएन ब्यूरो

पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता अन्नू टंडन आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

अनु टंडन और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
अनु टंडन और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव


लखनऊ: पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता अन्नू टंडन आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। अन्नू टंडन के सपा में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी है। 

इस वजह से अनु टंडन ने कांग्रेस पार्टी से दिया था इस्तीफा

बता दें कि बीते गुरुवार यानि 29 अक्तूबर को को उन्नाव से पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कांग्रेस पार्टी  से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी। बयान जारी करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अन्नु टंडन ने अपने इस्तीफे में प्रदेश नेतृत्व से सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगाया था।

उन्नाव से पूर्व लोकसभा सदस्य ने यह दावा भी किया कि प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा था। वहीं कुछ लोगों द्वारा झूठा प्रचार चलाया जा रहा था और केंद्रीय नेतृत्व ने इस पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने आगे कहा था कि इस बारे में उनकी बात कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी हुई थी लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। 

जानियें कौन है अन्नू टंडन

बता दें कि अन्नू टंडन 2009 में उन्नाव से सांसद रही हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अन्नू टंडन चौथे स्थान पर रहीं तो वहीं साल 2019 के चुनाव में वे तीसरे स्थान थी। 










संबंधित समाचार