अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का जोरदार प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जोरदार प्रदर्शन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीएम को सौंपा ज्ञापन
डीएम को सौंपा ज्ञापन


फतेहपुर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रीय नायक राणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महासभा और जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर में जुलूस निकाला और सांसद के खिलाफ नारेबाजी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने 'हिन्दुस्तानी है मैदान में राणा सांगा के सम्मान में' जैसे नारों के साथ सांसद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सांसद द्वारा की गई टिप्पणी से क्षत्रिय समाज का अपमान हुआ है, इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें | आबकारी दुकानों के आवंटन की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न, जानिये कितनी दुकानों के लिए हुआ चयन

महासभा ने तीन प्रमुख मांगें रखीं:

सांसद रामजी लाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता रद्द की जाए।उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए। प्रदर्शन में प्रमुख नेताओं में प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रवि प्रताप परिहार और जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गौतम समेत सैकड़ों अधिवक्ता और कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई, 20 ट्रकों का चालान, इतने लाख का लगा जुर्माना

महासभा और अधिवक्ता संघ का यह विरोध प्रदर्शन राज्यसभा सांसद के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी पर तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर था, जिसे समाज के एक वर्ग ने कड़ी चुनौती दी थी।










संबंधित समाचार