अंडमान और निकोबार: पर्यटन के मामले में हम अन्य द्वीपों से आगे हैं

डीएन ब्यूरो

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव केशव चंद्रा ने कहा कि इस क्रेंदशासित प्रदेश में मौजूद द्वीप समूहों पर दुनिया के कुछ सबसे उत्कृष्ट समुद्र तट हैं और हिंद महासागर क्षेत्र में अन्य द्वीप स्थलों की तुलना में ये बहुत खास हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पर्यटन के मामले में हम अन्य द्वीपों से आगे हैं
पर्यटन के मामले में हम अन्य द्वीपों से आगे हैं


पोर्ट ब्लेयर: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव केशव चंद्रा ने कहा कि इस क्रेंदशासित प्रदेश में मौजूद द्वीप समूहों पर दुनिया के कुछ सबसे उत्कृष्ट समुद्र तट हैं और हिंद महासागर क्षेत्र में अन्य द्वीप स्थलों की तुलना में ये बहुत खास हैं।

चंद्रा का यह बयान सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के खिलाफ मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणियों को लेकर उपजे विवाद की पृष्ठभूमि में आया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि अंडमान और निकोबार प्रशासन द्वारा द्वीपसमूह में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की गई हैं। इन पहलों में निर्जन द्वीपों में घूमने एवं समुद्री तटों को देर तक खुले रहने की अनुमति देना और अधिक उड़ान सेवा प्रदाताओं से संपर्क करना शामिल है।

चंद्रा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा,'अंडमान और निकोबार में असीम प्राकृतिक सुंदरता और सुंदर रेतीले समुद्र तटों के साथ सुरम्य द्वीप हैं जो धूप सेंकने, स्नॉर्कलिंग, तैराकी, गेम फिशिंग, सूर्यास्त एवं सूर्योदय देखने, पक्षियों को देखने, ट्रैकिंग, क्याकिंग आदि गतिविधियों के शानदार विकल्प प्रस्तुत करते हैं।'

उन्होंने कहा,''प्रशासन ने पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कई पहल की हैं, जैसे पोर्ट ब्लेयर के मेगापोड में पीपीपी माध्यम में पांच सितारा की तर्ज पर संपत्ति का विकास, स्वराज द्वीप (हैवलॉक द्वीप) में राधा नगर समुद्र तट की जमीन किराए पर देना।'

चंद्रा ने कहा,''पर्यटकों के लिए समुद्र तट अब देर रात के दौरान खोले जा रहे हैं जिससे वह अच्छा आनंद ले सकें। अधिक से अधिक उड़ान सेवा प्रदाताओं से बातचीत की जा रही है जिससे पर्यटकों के लिए टिकटों की प्रतिस्पर्धी और किफायती कीमत तय हो सके।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि प्रशासन पोर्ट ब्लेयर से विभिन्न देशों से कनेक्टिविटी की संभावनाएं भी तलाश रहा है, विशेषतौर पर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ जहां पर्यटन क्षेत्र अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

चंद्रा ने कहा कि इस पहल से पोर्ट ब्लेयर से निकटता के कारण इन देशों के लिए सस्ती हवाई कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी।

उन्होंने कहा, 'हमने पर्यटन गतिविधियों के लिए विभिन्न निर्जन द्वीपों तक पहुंच भी प्रदान की है और इसके एक हिस्से के रूप में सिंक द्वीप को हाल ही में दिन में पर्यटन के लिए खोला गया है।''










संबंधित समाचार