Amritsar: अमृतसर में दो हैंड ग्रेनेड बरामद, एक युवक गिरफ्तार
पंजाब के पठानकोट में तीन दिन पहले सैन्य क्षेत्र के गेट के पास ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद अब अमृतसर में दो ग्रेनेड मिला है। बड़ी आतंकी वारदात की साजिश की आशंका जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अमृतसरः पंजाब में पठानकोट आर्मी कैंप पर हमले के कुछ ही दिनों के बाद आज अमृतसर में दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने एक युवक को हथियार और दो हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार कर लिया है। SSOC को यह सफलता एक सूचना के बाद मिली। SSOC की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके हथियार व हैंड ग्रेनेड बरामद कर लिए। पकड़े गए आरोपी की पहचान रणजीत सिंह के रूप में हुई है। यह वही रणजीत सिंह है, जिसका नाम पिछले साल विरासती मार्ग पर लगे बुतों को तोड़ने में आया था।
यह भी पढ़ें |
पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीटों पर मतगणना शुरू
रंजीत सिंह किस आतंकी संगठन से संबंध हैं इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस जगह पर आतंकी वारदात करने की साजिश थी और उसे हैंड ग्रेनेड व पिस्तौल कहां से मिली है। पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें |
जीएसटी से बढेगा लंगर का खर्चा, सिखों ने हाथों में रोटी लेकर किया प्रदर्शन