अखिलेश यादव का काफिला हरदोई में हुआ हादसे का शिकार, आपस में टकराई आधा दर्जन गाड़ियां, पढ़िये पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले में हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला हादसा का शिकार हो गया। अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ी समेत वहां अन्य गाडियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस हादसे में कुछ लोगों की घायल होने की खबरें हैं। घायलों के एंबुलेंस के जरिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि घायलों की संख्या अभी तक साफ नहीं है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी
राहत की खबर है कि इस हादसे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव यहां हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस बीच मल्लावा बिलग्राम रोड के खेमीपुर गांव के पास हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव की लखनऊ में प्रेस वार्ता, बसपा के कई नेता सपा में हुए शामिल
इस हादसे से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में मौके पर कई गाड़ियां नजर आ रही है। आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ी क्षतिग्रस्त दिख रही हैं। गाड़ियों के आसपास लोग जमा हैं। साथ ही एंबुलेंस भी वहां पर है।
वीडियो में घायल लोगों को एंबुलेंस में शिफ्ट करने के दृश्य भी साफ नजर आ रहे हैं।