Akhilesh Yadav: कृषि कानूनों की वापसी पर अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा- यह अंहकार की हार और किसानों की जीत है

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को तीन कृषि कानून वापस लिये जाने के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस करते अखिलेश यादव
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस करते अखिलेश यादव


लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को तीन कृषि कानून वापस लिये जाने की घोषणा के बाद कई नेताओं और आम लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कई लोग इस विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक करार दे रहे हैं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार समेत भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी अंहकारी सरकार की हार और किसानों की जीत है।

अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि कानूनों की वापसी पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों से आज माफी मांगने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने आज माफी मागीं हैं, वे राजनीति छोड़ने का भी वचने दें।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव ने बढ़ती तेल कीमतों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ दिया ये बड़ा बयान

अखिलेश यादव ने कहा कि आज कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करने वालों के चरित्र को जनता जानती है। इनको समझती है। काले कानून वापस हुए, किसान हित में हुए है लेकिन असलित ये है कि सरकार चुनाव से डर गई है। इसलिये वोट के लिये तीन कृषि कानूनों को वापस लिया गया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इन कृषि कानूनों के लिये किसानों को अपमानित होना पड़ा। भाजपा नेताओं समेत सरकार ने अन्नदाताओं के लिये अपमानित शब्दों का इस्तेमाल किया। कासनों के अपमान के लिये मंत्रीमंडल सामूहिक रूप में जिम्मेदारी है। सरकार को इस्तीफा देना चाहिये। उन्होंने सरकार से पूछा कि लखीमपुर की आरोपी कैसे बच गये। आरोपी मंत्री अब भी मंत्रिमंडल में क्यों है।

यह भी पढ़ें | विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में राजनीतिक भगदड़, कल बसपा के पूर्व मंत्री तो आज पूर्व आईपीएस हुए सपा में शामिल

अखिलेश ने पूछा की इस बात की गारंटी कौन देगा कि भाजपा सरकार भविष्य में ऐसे कानून नहीं लायेगी, जो किसानों को संकट में डाले। उन्होंने इसे चुनावी स्टंट बताया और काले कानूनों की वापसी के लिये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकार पर दबाव बनाने, आंदोलन करने के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा की यह किसानों के साथ सपा की भी जीत है, जिसने हर कदम, हर जगह किसानों का साथ दिया।     










संबंधित समाचार