अखिलेश यादव ने भारत की सबसे अधिक आबादी होने पर जताई चिंता जताई, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने दुनिया में भारत की सबसे अधिक आबादी होने पर चिंता जताते हुए बृहस्पतिवार को इसे सरकार की विफलता करार दिया है। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना


लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने दुनिया में भारत की सबसे अधिक आबादी होने पर चिंता जताते हुए बृहस्पतिवार को इसे सरकार की विफलता करार दिया है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार भारत की आबादी बढ़कर 142.86 करोड़ हो गई है और वह चीन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को अपने ट़वीट में इसे 'चिंतनीय ख़बर' बताते हुए कहा कि इसका कारण सरकार की विफलता है।

उन्होंने इसी ट्वीट में विवरण देते हुए कहा, ''गरीबी-बेरोजगारी के कारण काम में हाथ बंटाने एवं कमाने के लिए (अधिक लोग) तथा चिकित्सा की कमी से बाल मृत्यु के डर से अधिक बच्चे पैदा करना तथा गर्भनिरोधक का वितरण न होना।''

इसके अलावा सपा प्रमुख ने 'शिक्षा की कमी से जनसंख्या के दबाव को न समझना' भी इसमें शामिल किया है।










संबंधित समाचार