अखिलेश यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली का अध्यादेश भाजपा की नकारात्मक राजनीति का परिणाम

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में नौकरशाहों की नियुक्ति और ट्रांसफर से जुड़े मामले में केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाने से सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अब इस बारे में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव का भाजपा पर बोला हमला
अखिलेश यादव का भाजपा पर बोला हमला


नई दिल्ली: दिल्ली में नौकरशाहों की नियुक्ति और ट्रांसफर के अधिकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र द्वारा अध्यादेश लाये जाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इसे उनकी सरकार की शक्तियों को कम करने की केंद्र की साजिश कह रहे। इस मामले को लेकर अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है।  

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को एक ट्विट करके कहा कि दिल्ली का अध्यादेश न्यायपालिका का अपमान है। उन्होंने इस अध्यादेश को भाजपा की नकारात्मक राजनीति का परिणाम बताया और इसे लोकतांत्रिक-अन्याय भी कहा। 

अखिलेश यादव ने कहा भाजपा जानती है कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर उसकी करारी हार होगी।  इसीलिए जनता से पहले से ही बदला ले रही है। अध्यादेश के नाम पर ये जनादेश की हत्या है।

गौरतलब है कि 11 मई को ही उच्चतम न्यायालय ने पुलिस, भूमि और सार्वजनिक व्यवस्था को छोड़कर सभी सेवा मामलों का नियंत्रण दिल्ली की निर्वाचित सरकार को दे दिया था। जिसके बाद नौकरशाहों की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाया गया और इसके लिये ट्रांसफर-नियुक्ति के लिये एक समिति बनाने का प्रावधान किया गया। 










संबंधित समाचार