Agnipath Protest in UP: जानिये यूपी के किन-किन शहरों में हो रहा है अग्निपथ योजना का भयानक विरोध, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारतीय सेना में युवाओं को भर्ती करने के लिये केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई राज्यों में फैल गया है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी इस योजना का विरोध हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: भारतीय सेना के तीनों अंगों में युवाओं की भर्ती के लिये घोषित केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई हिस्सों में फैल गया है। युवा और छात्र इस योजना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, आगजनी और नारेबाजी कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ प्रदर्शन जारी है। छात्रों और युवाओं का प्रदर्शन देश के सात राज्यों में फैल चुका है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के बलिया में कुछ छात्रों ने ट्रेन को आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने समय रहते ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।  यहां युवाओं ने बलिया रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। इस मामले में डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में बलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह उपद्रवियों की भीड़ उमड़ी थी

बलिया के अलावा यूपी के वाराणसी समेत कई अन्य शहरों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में अग्निपथ के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रदर्शन हो रहा है। बिहार के अलावा दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू, राजस्थान, उत्तरखंड में छात्रों और युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।










संबंधित समाचार