हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कही ये बड़ी बात...
हैदराबाद में हुए एनकाउंटर से संबधित आज साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी. सी. सज्जानर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होनें बताया कि कैसे आरोपियों ने पहले भागने की कोशिश की और किस तरह उनका एनकाउंटर हुआ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
हैदराबादः 27 नवंबर को हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले के सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जिसका शव अब भी घटनास्थल पर है।
यह भी पढ़ेंः हैदराबाद गैंगरेप के दरिंदों का The End
Cyberabad CP, VC Sajjanar on NHRC taking cognizance of today's encounter: We will answer to whoever takes cognizance, the state govt, NHRC, to all concerned. https://t.co/jlRvnvRwd1
यह भी पढ़ें | हैदराबाद गैंगरेप के दरिंदों का The End
— ANI (@ANI) December 6, 2019
जिसके बाद आज दोपहर को साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी. सी. सज्जानर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घटना के बारे में बताया है। उन्होनें बताया कि घटना सुबह साढ़े छह बजे की है। जांच के लिए पुलिस आरोपियों को घटनाक्रम की पुनर्रचना के लिए घटनास्थल पर ले गई थी। तभी आरोपियों ने पुलिस पर लाठी से हमला कर दिया। उन्होंने हमसे हथियार भी छीन लिए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी और सरेंडर करने को कहा। मगर वे लगातार फायरिंग करते रहे। तब हमने भी जवाबी फायरिंग की और वे एनकाउंटर में मारे गए।
यह भी पढ़ें |
हैदराबाद में एनकाउंटर के बाद त्योहार के जैसा मनाया जा रहा आज का दिन, लोगों में खुशी की लहर
आरोपियों से दो हथियार भी बरामद कर लिए हैं। आरोपियों के शव को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। एनकाउंटर के दौरान आरोपियों के साथ करीब दस पुलिसवाले थे। हमने घटनास्थल से पीड़ित का मोबाइल फोन भी बरामद किया। उन्होंने कहा कि आरोपी मोहम्मद आरिफ ने सबसे पहले फायरिंग की, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।