हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, कबाड़ गोदाम में भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले, मृतकों में 10 बिहार निवासी

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक दर्दनाक होदसा हो गया। यहां भोईगुड़ा स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई है, जिसमें 11 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में 10 लोग बिहार के रहने वाले हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

कबाड़ गोदाम में लगा भीषण आग
कबाड़ गोदाम में लगा भीषण आग


हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां के भोईगुड़ा स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में 11 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में मारे गये 11 लोगों में से 10 लोग बिहार के छपरा के आजमपुरा गांव के थे। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस जांच में जुट गई है। 

गोदाम के भूतल पर लगी आग

पुलिस के मुताबिक कबाड़ गोदाम की पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे। अचानक भूतल पर आग लग गई। मजदूरों के बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता भूतल में कबाड़ की दुकान के माध्यम से था जिसका शटर बंद था। आज सुबह आठ बजे तक 11 शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक मजदूर जो भागने में सफल रहा, उसे अस्पताल भेज दिया गया। 

पुलिस के अनुसार फायर कंट्रोल रूम को तड़के करीब तीन बजे अलर्ट मिला और नौ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक काम किया।

मौके पर मौजूद हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी 11 शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। तेलंगाना के सीएम केसी राव ने  आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।










संबंधित समाचार