Noida: फर्जी IAS अफसर बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के नोएडा में फर्जी IAS बनकर घूम रहे युवक को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

गिरफ्तार अफसर
गिरफ्तार अफसर


नोएडा: यूपी के नोए़डा (Noida) में फर्जी IAS बनकर घूम रहे युवक को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। फर्जी IAS अफसर के साथ पुलिस ने उसके 2 गनर्स को भी गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें | Encounter in Noida: मैनपुरी के लड़के को नोएडा पुलिस ने मारी गोली, जानिए कैसे सीधा-साधा युवक बना अपराधी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक फेज़-1 पुलिस (Phase-1 Police) ने कृष्ण प्रताप सिंह (Krishna Pratap Singh) को गिरफ्तार किया है। जो खुद को  IAS बता कर जालसाजी करता था।  कृष्ण प्रताप सिंह खुद को गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर (Joint Directer) बता रहा था। पकड़ा गया फर्जी IAS, 2 गनर और ड्राइवर के साथ घूमता था। 

यह भी पढ़ें | बत्ती गुल होते ही छेड़छाड़ शुरू, नोएडा की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी दरिंदों से डरकर सहम गई

दो पिस्टल बरामद
फेज़-1 पुलिस ने कृष्ण प्रताप सिंह के साथ-साथ उसके दो गनर्स को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक गाड़ी और चार मोबाइल बरामद किये। 










संबंधित समाचार