Noida News: नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा, प्राधिकरण ने बढ़ाईं आवंटन दरें

डीएन ब्यूरो

नोएडा प्राधिकरण की नई घोषणाओं के बाद शहर में रियल एस्टेट सेक्टर पर असर पड़ने की संभावना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट

Noida Authorty
Noida Authorty


नोएडा: नोएडा में संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे लोगों को अब ज्यादा धन खर्च करना होगा, क्योंकि शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत और औद्योगिक प्लॉटों की आवंटन दरों में 6 प्रतिशत की वृद्धि का फैसला लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वाणिज्यिक संपत्तियों की दरें यथावत रखी गई हैं। इससे पहले 12 जुलाई 2024 को भी प्राधिकरण ने दरों में बढ़ोतरी की थी।

9008 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

यह भी पढ़ें | Alvida Jumma 2025 : एनसीआर समेत पूरे यूपी में हाई अलर्ट, पुलिस ने कहा- ये गलतियां पड़ेगी भारी

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव और प्राधिकरण चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने की, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 9008 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई।

बजट के प्रमुख प्रावधान

  • 2410 करोड़ रुपये– विकास और निर्माण कार्यों के लिए
  • 2229 करोड़ रुपये– शहर की देखरेख और रखरखाव के लिए
  • 224 करोड़ रुपये– ग्रामीण विकास के लिए
  • 1000 करोड़ रुपये– न्यू नोएडा परियोजना के लिए
  • 500 करोड़ रुपये– सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक मेट्रो रूट विस्तार के लिए

बोर्ड बैठक में अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों पर आधारित जीरो पीरियड पॉलिसी और सीबीआई-ईडी जांच के घेरे में आई स्पोर्ट्स सिटी परियोजना की स्टेटस रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

यह भी पढ़ें | नोएडा में शराब की एक पर एक बोतल फ्री, खरीदने को मची मारा-मारी

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच बनेगा नया एक्सप्रेसवे 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यमुना पुश्ता के साथ एक नया 6-लेन एक्सप्रेसवे बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

प्रस्ताव के प्रमुख बिंदु

  • नया एक्सप्रेसवे सेक्टर-150ए से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे तक जाएगा।
  • बोर्ड ने इस योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति दी है।
  • परियोजना के लिए सिंचाई विभाग से एनओसी ली जाएगी।
  • निर्माण के लिए एनएचएआई और यूपीडा को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
  • अंतिम निर्णय राज्य सरकार स्तर पर होगा।










संबंधित समाचार