Accident in UP: यूपी में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, 6 मजदूरों की हुई मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में हासदों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात एक हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कानपुर देहात में भीषण हादसा
कानपुर देहात में भीषण हादसा


कानपुरः यूपी में एक भयंकर हादसा हुआ है। जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

सोमवार देर रात को कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में कोयले से भरा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रॉला पर बैठे कई मजदूर नीचे दब गए और 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | UP News: कानपुर में चाट बेचने वाले की निर्मम हत्या, जानिये पूरा मामला

इस हादसे में करीब 15 मजदूर घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी मजदूर हमीरपुर के रहने वाले हैं जो कि इटावा काम करने के लिए जा रहे थे।  मिली जानकारी के अनुसार देर रात हमीरपुर के कलौली तीर गांव और घाटमपुर के बरनाव से एक ठेकेदार मजदूरों के साथ सिरसागंज फीरोजाबाद जाने के लिए निकले थे और टेम्पो और ट्रक से वह भोगनीपुर तक आए। इसके बाद यहां कोयला लदे एक ट्राला को उन्होंने रुकवाया जो कि इटावा तक जा रहा था। 

कुछ मजदूर आगे और कुछ पीछे कोयले लदे ट्राले पर बैठकर जा रहे थे और उसकी दौरान चालक गलत ढंग से चला रहा था जिसको लेकर कई बार मजदूरों ने टोका पर उसने एक नहीं मानी और ट्राला भोगनीपुर के मउखास गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया ,जिससे 6 मजदूरों की मौत हो गई और 15 घायल हो गये। 

यह भी पढ़ें | Love, Sex और Dhokha in Kanpur: पहले फेसबुक पर हुआ प्यार, की शादी फिर एक दिन हुआ कुछ ऐसा...










संबंधित समाचार