शर्मनाक: अस्पताल से भगाई गई गर्भवती ने खुले मैदान में बच्चे को दिया जन्म

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है जहां अस्पताल प्रशासन ने गर्भवती महिला को अस्पताल में घुसने नहीं दिया जिसके बाद महिला ने खुले मैदान में ही बच्चे को जन्म दिया।

खुले मैदान में दिया बच्चे को जन्म
खुले मैदान में दिया बच्चे को जन्म


सीतापुर: कहा जाता है कि मां बनना एक औरत के लिए सबसे खुशी का क्षण होता है। इसके लिए वह अपनी सुंदरता कुर्बान कर देती है। सारे दुख और कष्ट झेल लेती है। लेकिन कभी कभी अस्‍पतालकर्मियों की लापरवाही के कारण महिला की जान खतरे में पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला सीतापुर से सामने आया है जहां एक तरफ योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कर रही हो लेकिन बावजूद इसके ग्रामीण इलाको में हाल अभी भी बेहाल है। घटना लहरपुर सीएचसी की है जहां सफाई कर रहे कर्मचारी ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को अस्पताल में दाखिल नहीं होने दिया। इसके चलते गर्भवती महिला ने खुले मैदान में ही नवजात शिशु को जन्म दिया।

 

परिजनों ने क्या कहा

यह भी पढ़ें | UP: सीतापुर में दर्दनाक हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आया शादी का पंडाल, पांच लोगों की मौत, दूल्हा समेत 3 गंभीर

परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा के चलते महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे लेकिन सफाईकर्मी ने चैनल भीतर से बंद कर अंदर नहीं घुसने दिया जब परिजनों ने महिला को भर्ती करने का अनुरोध किया तो वहां तैनात स्टाफ ने सफाई का काम पूरा होने तक हवाला देते हुए बाहर ही रुकने को कहा।

 

सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें | UP: छेड़खानी का विरोध करने पर तेल छिड़ककर युवती को जिंदा जलाया..

सीएमओ डॉ. हरगोविंद सिंह ने इस मामले पर कहा है कि अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दिनेश त्रिपाठी से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही सीएमओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सफाईकर्मी या किसी और की गलती या लापरवाही सामने आएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 










संबंधित समाचार