Maharajganj News: दाह संस्कार में गए व्यक्ति को मौत ने लिया आगोश में
महराजगंज जनपद में एक दर्दनाक हादसा हुआ। अंतिम संस्कार में गए एक व्यक्ति को मौत ने अपने आगोश में ले लिया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पूरी खबर

धानी (महराजगंज): दाह संस्कार में आए व्यक्ति की सोमवार को राप्ती नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रामविलास पुत्र विश्वनाथ ग्राम सभा पुरंदरपुर उम्र लगभग 55 वर्ष धानी राप्ती नदी पर दी संस्कार के लिए आए थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दाह संस्कार के बाद नदी में नहाने गए तभी नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए जब तक लोग मदद करने के लिए जाते तब तक वह राप्ती नदी में डूब गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिसवा में मछली मारने गए शख्स की तालाब में डूबने से मौत
यह घटना सोमवार की दोपहर 3:30 की है, वहां पर मौजूद लोगों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
घटना की जानकारी मिलती है चौकी प्रभारी नवनीत नगर टीम लेकर मौके पर पहुंचे और गोताखोर की मदद से छानबीन जारी है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।
दो दिन पहले राप्ती नदी पुल से एक युवक ने छलांग लगाकर अपनी जान गंवा दी थी और उसी जगह पर आज एक व्यक्ति की भी डूब जाने से मौत हो गई है।