Road Accident in UP: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस-कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस भीषण सड़क हादसे में लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: यूपी के देवरिया जनपद के गौरीबाज़ार थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। यह हादसा एक बस और बोलेरो जीप की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। गाड़ी को गैस कटर से काटने के बाद शवों को निकाला गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और बस पलट गई।
यह भीषण सड़क हादसा रुद्रपुर-गौरीबाजार रोड पर पननहा और इंदुपुर के बीच बीती रात हुआ। तिलक समारोह से लौट रही बोलेरो रोडवेज की अनुबंधित बस से टकरा गई। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, वहीं रोडवेज बस भी पलट गई।
यह भी पढ़ें |
Bihar: अररिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल
बताया जाता है कि कोहड़ा गांव निवासी रवींद्र तिवारी के घर से देवरिया के गौरीबाजार के रामनगर गांव में तिलक आया था। तिलक समारोह में भोजन के बाद बारी-बारी से गाड़ियां कुशीनगर के लिए लौटने लगीं। ये बोलेरो भी कुशीनगर लौट रही थी। बोलेरो रुद्रपुर और गौरीबाजार रोड पर पननहा और इंदुपुर के काली मंदिर के बीच ही पहुंची थी कि गौरीबाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनुबंधित बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। कुछ घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है तो वहीं कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: तेज रफ्तार वाहनों का कहर.. पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल