Lockdown in India: मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला, जल्द कही पीएम मोदी करेंगे ऐलान

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। हालांकि अब इस लॉकडाउन को बढ़ाने और खत्म को लेकर आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूर खबर..

पीएम मोदी
पीएम मोदी


नई दिल्लीः आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इस बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सहमति दी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस बारे में ऐलान कर सकते हैं। लॉकडाउन पर पीएम ने कहा कि राज्य सरकारें एकमत दिख रही हैं कि इसे दो हफ्ते तक बढ़ाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्रियों ने मास्क पहनकर लिया वीडियो कांफ्रेन्स में हिस्सा

यह भी पढ़ें | Sports: 21 दिन का लॉकडाउन, आईपीएल भी टलेगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड 19) की वजह से देश भर में लगाये गये लॉकडाउन की अवधि को और आगे बढ़ाये जाने का संकेत दिया। केजरीवाल ने ट्वीट किया,“पीएम ने आज लॉकडाउन बढ़ाने का ठीक फैसला किया है। भारत की कई अन्य विकासशील देशों की तुलना में कोरोना को लेकर बेहतर स्थिति में है क्योंकि हमने लॉकडाउन पहले ही लगा दिया था। यदि इसे अभी हटा दिया गया तो इसके जो फायदे मिले हैं वो सब बेकार हो जायेंगे। लॉकडाउन के फायदों को और मजबूती मिले इसके लिए महत्वपूर्ण है कि इसे और आगे बढ़ाया जाए।”

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ले सकते हैं फैसला 

बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है।










संबंधित समाचार