Bomb threat: 24 घंटे में 3 हवाई उड़ानों को मिली बम की धमकी, 35 फर्जी कॉल्स

DN Bureau

पिछले 24 घंटे में तीन अलग-अलग उड़ानों को बम की धमकी मिली है। साथ ही इस सप्ताह विमानों को बम की धमकी मिलने के 35 से ज्यादा फर्जी कॉल आये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत में तीन उड़ानों को बम की धमकियां मिलीं
भारत में तीन उड़ानों को बम की धमकियां मिलीं


नई दिल्ली: भारत (India) में हवाई यात्रा (Air travel) के क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं। भारतीय एयरलाइंस (Indian airlines) को बम की धमकी मिलने की घटनाएं लगातार जारी हैं। पिछले 24 घंटे में तीन विमानों को बम की धमकी मिली है। इसके साथ ही इस सप्ताह विमानों को बम की धमकी वाले कॉल 35 से ज्यादा हो गए हैं। हालांकि, ये सभी कॉल्स फर्जी हैं, लेकिन इससे विमानों की सुरक्षा व्यवस्था में अभूतपूर्व दहशत का माहौल है। 

हाल ही एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली से लंदन (Delhi to London) जाने वाली फ्लाइट विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) को धमकी मिलने का है। धमकी मिलने के बाद विमान को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ा गया। 

इन 3 विमानों को मिली धमकी 

यह भी पढ़ें | Bihar: 6 महिलाएं यूपी से पटना ला रही थी शराब, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

विस्तारा (Vistara) की दिल्ली-लंदन फ्लाइट के साथ ही एयर इंडिया (Air India) की जयपुर-दुबई एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान सेवा को भी बम की धमकी मिली। जांच में ये भी फर्जी निकली। अकासा एयर की बंगलूरू-मुंबई की फ्लाइट में भी ऐसी ही धमकी मिली। यह धमकी विमान के उड़ान भरने से कुछ समय पहले ही मिली, जिसके चलते विमान को उड़ान भरने में देरी हुई। 

पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही विमान को उड़ान के लिए एनओसी (NOC) दी गई। जयपुर से दुबई (Jaipur to Dubai) जाने वाली फ्लाइट को भी शनिवार (Saturday) सुबह 6.10 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन झूठी धमकी के चलते यह 7.45 बजे उड़ान भर सकी। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

स्थिति से निपटने के लिए सख्त नियम लागू 

यह भी पढ़ें | KBC के इतिहास में जुड़ा नया अध्याय, कंटेस्टेंट ने बीग बी से की ये अपील

सोमवार से अब तक, इस हफ्ते कम से कम 35 फर्जी धमकियां (Fraud Call) मिली हैं। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए सख्त नियम लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर डीजीसीए (DGCA) ने सुझाव दिया है कि फर्जी कॉल करने वाले दोषियों को नो फ्लाई लिस्ट (No Flight list)  में डाल दिया जाए। साथ ही फर्जी धमकी से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दोषियों से की जानी चाहिए। 
 










संबंधित समाचार