महराजगंजः डेढ दर्जन से अधिक रेहडी पटरी विक्रेताओं को मिली ये बडी सौगात, बनेंगे 2 माॅडल वेंडिंग जोन

डीएन संवाददाता

शहरी पथ विक्रेताओं को अब सड़को पर या खुले में घूमकर फल-सब्जी नहीं बेचना पड़ेगी। इसके लिए डीएम ने 2 माॅडल वेंडिंग जोन बनाए जाने हेतु धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट

जिलाधिकारी अनुनय झा
जिलाधिकारी अनुनय झा


महराजगंजः दीनदयाल अन्त्योदय योजना-रास्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक शहरी पथ विक्रेताओं को उनके सामान बेचने को सुविधायुक्त स्थान का चयन कर धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है। 
यहां बनेंगे 2 माॅडल वेंडिंग जोन
पुरानी तहसील के सटे उत्तर तरफ तथा डा अंबेडकर पार्क के बीच के क्षेत्रफल पर दो माॅडल वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। 
पालिका करेगी मैनेजमेंट
वेडिंग जोन/फ्रुट स्ट्रीट का वेन्डर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा टीवीसी एवं नगर पालिका परिषद की देखरेख में किया जाएगा। वेडिंग जोन में वेंडर्स को स्थल का आवंटन लाटरी द्वारा किया जाएगा। 
3 किस्तों में मिलेगी धनराशि
स्वीकृत कुल परियोजना लागत 33.93 लाख सूडा-एसयूएलएम यूपी द्वारा तीन किस्तों 40-40 एवं 20 प्रतिशत में शहर मिशन प्रबंधन इकाई डूडा महराजगंज को धनराशि अवमुक्त की जाएगी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: किसानों की कर्जमाफी को लेकर डीएम ने दिये उपजिलाधिकारियों को कड़े निर्देश

प्रथम किस्त अवमुक्त
राज्य परियोजना स्वीकृति समिति से 22 पथ विक्रेताओं के लिए 33.93 लाख की लागत से पुरानी तहसील के सटे उत्तर तरफ तथा डा. अंबेडकर पार्क के बीच के क्षेत्रफल पर माॅडल वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इसकी प्रथम किस्त 13.572 लाख रूपए भी अवमुक्त कर दिए गए हैं। 
क्या कहते हैं डीएम
इस बावत जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि फुटपाथ पर पथ विक्रेताओं के कारण जाम से लेकर उनकी असुरक्षा भी बनी रहती है। इस दृश्टि से माॅडल जोन बनाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | बाढ़: प्रशासन ने महराजगंज-फरेंदा मार्ग पर बंद किया चार पहिया वाहनों का आवागमन










संबंधित समाचार