महराजगंजः निचलौल की बड़ी आबादी ताक रही एक अदद रास्ते की राह
निचलौल तहसील के बैदोली गांव स्थित कटान टोला के लोग आज भी कच्ची पगडंडी पर चलने को मजबूर हैं। इन लोगों को आवागमन के लिये कई यातनाएं झेलनी पडती है। पढें डाइनामाइट की विस्तृत रिपोर्ट
महराजगंजः सरकार द्वारा जनसुविधाओं को लेकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती है लेकिन निचलौल तहसील क्षेत्र के बैदोली के डेढ़ दर्जन परिवार एक अदद और सुगम रास्ते की राह ताक रहे हैं। अब एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर 250 लोगों की आबादी के लिए रास्ते की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक निचलौल तहसील के समीप बैदोली निवासी चंद्रेश शास्त्री ने डीएम को पत्र दिया उनके क्षेत्र में रास्ता दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, जांच में जुटी पुलिस
शास्त्री ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि बैदोली के 17 परिवारों के करीब 250 सदस्य आज भी बरसात में पगडंडियों पर चलने और जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं। तमाम बार तहसील से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली।
बरसात में बुरा हाल
सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि यहां पर एक बडा अनाथालय का निर्माण कार्य भी चल रहा है। पिछले साल बरसात में साधन न आने की स्थिति में कार्य विलंब हुआ। 17 परिवारों के 250 सदस्यों को बरसात में नर्क जैसी यातनाएं झेलनी पडती है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एएनएम ने खोला डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा, ट्रांसफर न होने तक देंगे बेमियादी धरना