नगालैंड में अंधाधुंध फायरिंग में 13 लोगों की मौत, गुस्साये लोगों ने फूंकीं कई गाड़ियां, CM ने दिए जांच के आदेश

डीएन ब्यूरो

नगालैंड में भारी बवाल की खबरे हैं। यहां शनिवार को अंधाधुंध फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई। बवाल से गुस्साये लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। मुख्यमंत्री ने घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं। पूरी रिपोर्ट

गुस्साये लोगों ने कई गाड़ियों में लगाई आग
गुस्साये लोगों ने कई गाड़ियों में लगाई आग


कोहिमा/नई दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में शनिवार रात को भारी फायरिंग होने की बड़ी घटना सामने आयी है। इस फायरिंग में अब तक कम से कम 13 लोगों की मौत की खबर है। फायरिंग की घटना से गुस्साये लोगों ने सुरक्षाबलों की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

फायरिंग और भारी बवाल की यग घटना के नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग की है। घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़कों पर पर उतर आए है और भारी उपद्रव की खबरें हैं। कई गाड़ियों में आग लगा दी गई है। घटना में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 

घटना के बाद नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने लोगों से शांति की अपील की है। सीएम ने घटना की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मोन के ओटिंग में में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और अत्यंत निंदनीय है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। इस घटना की जांच उच्च स्तरीय एसआईटी करेगी और देश के कानून के अनुसार न्याय दिलाएगी, मैं सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं।










संबंधित समाचार