Site icon Hindi Dynamite News

Kanpur Dehat News: विधवा की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा, दर-दर भटकने को मजबूर महिला, पढ़ें पूरी खबर

विधवा महिला को अपनी ज़मीन के लिए दबंगों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Kanpur Dehat News: विधवा की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा, दर-दर भटकने को मजबूर महिला, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर देहात: जिले के इंदलपुर लालू गांव में एक विधवा महिला को अपनी ज़मीन पर दबंगों द्वारा कब्ज़ा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पास गाटा नंबर 1174, क्षेत्रफल 0.4000 हेक्टेयर जमीन है, जिस पर कुछ दबंग लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। महिला ने इस मामले में अपनी आवाज उठाते हुए न्याय की मांग की है, लेकिन अब तक उसे कोई राहत नहीं मिल पाई है।

महिला न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर

विधवा महिला के अनुसार, वह न्याय पाने के लिए वह कई जगहों पर जाकर दर-दर भटक चुकी है, लेकिन फिर भी उसकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। महिला का कहना है कि उसे अपनी ही ज़मीन पर किसी और के कब्जे के प्रयासों को रोकने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। इस स्थिति ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान कर दिया है। यह मामला रसूलाबाद तहसील के इंदलपुर लालू गांव का है

महिला के पति की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत

महिला की ज़िंदगी पहले ही एक बड़ी त्रासदी से गुजर चुकी है, क्योंकि उसके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद अब उसे अपनी ज़मीन का भी सही तरीके से रखरखाव करना पड़ रहा है, लेकिन दबंगों के दबाव और धमकियों के कारण वह इस पर ध्यान नहीं दे पा रही है। उसका कहना है कि पति के निधन के बाद से उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

दबंग दे रहे हैं धमकी- पीड़िता

पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंग लोग उसे अपनी ज़मीन से बेदखल करने के लिए उसे लगातार धमकी दे रहे हैं। वह महिला को डराने-धमकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। महिला का कहना है कि उसके लिए यह स्थिति बेहद असहनीय हो चुकी है, और वह खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है।

दलित महिला ने समाधान दिवस में लगाई गुहार

इस मामले को लेकर महिला ने कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और उम्मीद जताई है कि इस मामले में जल्द कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी। वह चाहती है कि उसे अपनी ज़मीन पर फिर से कब्जा करने का अधिकार मिल सके और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई हो।

Exit mobile version