Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: नाबालिग से छेड़खानी में आरोपी गिरफ्तार, दो किशोर अभिरक्षा में, खजनी पुलिस की तेजी से कार्यवाही

महिला अपराधों पर सख्ती दिखाते हुए खजनी पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए नाबालिग से छेड़खानी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो किशोरों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर: नाबालिग से छेड़खानी में आरोपी गिरफ्तार, दो किशोर अभिरक्षा में, खजनी पुलिस की तेजी से कार्यवाही

Gorakhpur, Khajni: महिला अपराधों पर सख्ती दिखाते हुए खजनी पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए नाबालिग से छेड़खानी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो किशोरों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल उर्फ गोलू पुत्र शोहन चौहान निवासी कटघर, थाना खजनी के रूप में हुई है। पुलिस ने यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत की है।

डाइनामाइट न्यूज़ रिपोर्ट  मुताबित बताया जा रहा है कि थाना खजनी क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की से आरोपी राहुल उर्फ गोलू और उसके साथियों ने छेड़खानी की थी। इस घटना से गांव में आक्रोश फैल गया था, परिजनों ने थाने पर तहरीर दी, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी खजनी की निगरानी और थानाध्यक्ष खजनी के निर्देशन में उप निरीक्षक सत्यदेव ने कांस्टेबल यादवेश यादव व राजेश यादव के साथ मिलकर शनिवार तड़के दबिश दी और आरोपी राहुल उर्फ गोलू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही इस मामले में संलिप्त दो किशोरों को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है और इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। खजनी पुलिस द्वारा की गई तत्पर कार्यवाही से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है।

Uttrakhand News: पंचायत चुनाव से पहले शराब तस्करों पर पुलिस का करारा प्रहार! जानें पूरा मामला

ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यवाही की सराहना की है और उम्मीद जताई कि ऐसे मामलों में त्वरित न्याय मिलेगा। खजनी पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई पूर्ण कर मामले में चार्जशीट जल्द प्रस्तुत की जाएगी। पुलिस का संदेश साफ है महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध करने वालों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Maharajganj Fraud: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फंसाया जाल में, ऐसे कर दी ठगी

Exit mobile version