बिहार: भीषण सड़क हादसे में 7 पुलिसकर्मियों की मौत
बिहार में सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गायघाट में शनिवार तड़के एक कैदी वैन और ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में सात पुलिसकर्मियों और एक कैदी की मौत हो गई, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मुजफ्फरपुर: बिहार के सीतामढ़ी जिले में शनिवार तड़के एक कैदी वैन को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वैन सवार 7 पुलिसकर्मी और 1 कैदी की मौत हो गई। जबकि 8 जवान और एक कैदी जख्मी हुए। घायलों को मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
कौशांबी में वाहन चेकिंग के दौरान जीप ने मारी टक्कर , पुलिसकर्मी की मौत
जानकारी के मुताबिक हादसा रून्नीसैदपुर थाने के गैयघाट गांव के पास आधी रात करीब 1:30 बजे हुआ। सीतामढ़ी से 2 कैदी हेमंत दास और सुहाग पासवान को भागलपुर कोर्ट में गवाही के लिए ले जाया गया था। भागलपुर से जब पुलिस टीम कैदियों को वैन में लेकर मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल लौट रही थी उसी दौरान ये घटना हुई। वैन में कैदियों के साथ 17 पुलिसवाले सवार थे। ट्रक और वैन की आमने-सामने हुई टक्कर में एक कैदी और 4 पुलिसवालों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 जवानों ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
बिहार में फिर जहरीली शराब का कहर, सीतामढ़ी में चार लोगों की मौत, जानिये पूरा अपडेट
इस मामले में जब सीतामढ़ी जिले के एसपी हरिप्रसाद से बातचीत की गई तो उन्होंने कहां की दो कुख्यात नक्सली हेमंत राव और सुहाग पासवान को भागलपुर सेंट्रल जेल से सीतामढ़ी कोर्ट में किसी के लिए ले जाया जा रहा था। तभी अचानक NH77 पर दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक कैदी वैन से जा टकराई। जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ है।