Aligarh: अलीगढ़ शहर के बनिया पाड़े इलाके में नगर निगम की लापरवाही से लोगों की ज़िंदगी संकट में पड़ गई है। क्षेत्र में लंबे समय से पानी की पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण जमीन खोखली हो गई है। नतीजतन 50 से अधिक मकानों में गहरी दरारें आ चुकी हैं, कई घरों की दीवारें चटक गई हैं और फर्श उखड़ने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर इन घरों में रहने को मजबूर हैं। कई परिवार तो हालात से परेशान होकर पलायन भी कर चुके हैं, जबकि बाकी लोग डर के साए में दिन गुजार रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि नगर निगम से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस मुद्दे पर भाजपा नेता अतुल राजा और नगर आयुक्त के बीच तीखा विवाद भी हुआ था। लोगों ने आरोप लगाया कि निगम अधिकारियों की लापरवाही से हालात बिगड़े हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। विवाद बढ़ने और मामला मीडिया में आने के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है।
नगर निगम की टीम ने लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत शुरू कर दी है और क्षतिग्रस्त इलाकों की जांच जारी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मरम्मत के बाद भी सुरक्षा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न हो।

