Site icon Hindi Dynamite News

Nainital: हल्द्वानी में लूट, चोरी और चेन स्नैचिंग की वारदातों का बड़ा खुलासा, 5 गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस को चोरी, लूट और चैन स्नैचिंग की वारदातों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital: हल्द्वानी में लूट, चोरी और चेन स्नैचिंग की वारदातों का बड़ा खुलासा, 5 गिरफ्तार

नैनीताल: पुलिस ने हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से हो रही चोरी, चैन स्नैचिंग और मोबाइल लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिलें बरामद की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह कार्रवाई एसएसपी नैनीताल श्री प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में की गई। उन्होंने एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र व सीओ श्री नितिन लोहनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की, जिसने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के जरिये आरोपियों तक पहुंच बनाई।

27 मई को रामलीला ग्राउंड के पास से चोरी हुई स्प्लेंडर बाइक और 28 मई को टीपी नगर क्षेत्र में महिला से छीनी गई पीली धातु की माला व लॉकेट को पुलिस ने बरामद किया। 30 मई को मुखानी के रूप नगर चौराहे के पास हुई मोबाइल लूट में दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार इन वारदातों में संलिप्त मोहम्मद उमेर (निवासी गौजाजाली, वर्तमान में देवरनिया, बरेली) को 31 मई को भाखड़ा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं चोरी के अन्य मामलों में पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है— अशरफ (40), अकील अहमद (26), मानु प्रताप (20), और सर्मेन्द्र (37)। ये सभी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखते हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि अशरफ और अकील दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं। अशरफ पर कुल 34 और अकील पर 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट और Arms Act जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं।

पकड़े गए आरोपियों ने वारदातों के बारे में बड़े खुलाश किये हैं। उन्होंने वारदातों को कबूला और बताया कि कैसे वे वारदातों को अंजाम देते थे। कई आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है।

इस संयुक्त कार्रवाई में कोतवाली हल्द्वानी, थाना मुखानी, साइबर सेल और सीसीटीवी मॉनिटरिंग टीम की अहम भूमिका रही। टीम में निरीक्षक राजेश यादव, थानाध्यक्ष दिनेश जोशी, एसआई वीरेंद्र बिष्ट, फिरोज आलम, मनोज अधिकारी और रजनी आर्य समेत 20 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

पुलिस की इस उपलब्धि पर एसएसपी नैनीताल ने पूरी टीम को ₹2,500 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Exit mobile version