Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा, किसानों में खुशी की लहर

इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। इसी बीच सोमवार की सुबह खजनी क्षेत्र में जैसे ही बादलों ने झूमकर बरसना शुरू किया, पूरे इलाके में मौसम सुहाना हो गया। पढिए पूरी खबर
Published:
गोरखपुर में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा, किसानों में खुशी की लहर

गोरखपुर:  इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। इसी बीच सोमवार की सुबह खजनी क्षेत्र में जैसे ही बादलों ने झूमकर बरसना शुरू किया, पूरे इलाके में मौसम सुहाना हो गया। करीब पंद्रह दिनों से झुलसाती धूप और बेहिसाब उमस से परेशान आमजन को बड़ी राहत मिली। सुबह से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने जहां मौसम को ठंडक दी, वहीं खेत-खलिहान की उम्मीदें भी फिर से हरी-भरी हो उठीं।

खेतों में पानी इकट्ठा करने और मेडबंदी

जानकारी के अनुसार जैसे ही बारिश शुरू हुई, किसानों के चेहरे खिल उठे। फावड़ा, खुरपी, बाल्टी लेकर वे खेतों की ओर दौड़ पड़े। खेतों में पानी इकट्ठा करने और मेडबंदी का कार्य तेजी से शुरू हो गया। लंबे समय से बारिश की बाट जोह रहे अन्नदाता अब धान की रोपाई और खेती-बारी में जुट गए हैं।

दादाजी वाली स्कूटी नए अवतार में लॉन्च, अब चाबी नहीं इस चीज से होगी स्टार्ट, जानें कीमत और फीचर्स

भविष्यवाणी के बावजूद जब चार-पांच…

गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े से सूरज की तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था। दिन के साथ-साथ रातें भी उमस भरी गुजर रही थीं। अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बावजूद जब चार-पांच दिनों तक सिर्फ बादलों की आवाजाही और मामूली बूंदाबांदी ही हुई, तब लोगों में मायूसी छा गई थी।

रबी फसल की तैयारी की शुरुआत

मगर सोमवार की बारिश ने सभी की उम्मीदें फिर से जगा दीं। खेतों में हरकत बढ़ी, किसानों की चहल-पहल दिखी और गांवों में एक बार फिर हरियाली की उम्मीदें जाग उठीं। यह बारिश सिर्फ राहत ही नहीं, बल्कि रबी फसल की तैयारी की शुरुआत भी है।

खरीफ फसलों की उत्पादन क्षमता

कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर आने वाले दिनों में भी ऐसी ही बारिश होती रही, तो धान की रोपाई के साथ साथ खरीफ फसलों की उत्पादन क्षमता में भी इजाफा होगा।कुल मिलाकर, खजनी समेत पूरे गोरखपुर क्षेत्र में आज की बारिश ने जीवन में फिर से ठंडक और उम्मीद घोल दी है। किसान फिर से सक्रिय हो चुके हैं और गांव की मिट्टी में नई जान लौट आई है।

बिहार में मतदाता सूची पर गरमाया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक, लेकिन पूछा- आधार और राशन कार्ड क्यों नहीं मान्य?

 

Exit mobile version