Raebareli: रायबरेली में ब्राह्मण शक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर कुख्यात अपराधी विक्की सरवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संगठन का कहना है कि विक्की सरवर आम जनता के लिए गंभीर खतरा बन चुका है और इसके अपराधिक कृत्यों पर तुरंत अंकुश लगाया जाना चाहिए।
प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा
अखिल भारतीय ब्राह्मण शक्ति परिषद ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और बैनर-स्लोगन के माध्यम से विक्की सरवर की गिरफ्तारी तथा उसके अपराधी गिरोह के खात्मे की मांग दोहराई। इस दौरान डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें विक्की सरवर की अपराधिक गतिविधियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई करने की अपील की गई।
रायबरेली में अनोखी पहल: बच्चों को मिला ऐसा संदेश, जिसे जानकर हर कोई चौंक गया
अपराधियों की जानकारी और आरोप
ब्राह्मण शक्ति परिषद ने ज्ञापन में बताया कि विक्की सरवर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जो रायबरेली जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज सैकड़ों मामलों का आरोपी है। संगठन के अनुसार, विक्की सरवर की वजह से जिले में शांति व्यवस्था खतरे में है। ज्ञापन में उसके अपराधों का विस्तृत उल्लेख किया गया है, जिसमें मारपीट, लूटपाट, जमीन कब्जा और हाल ही में ऑटो चालक पर हमला शामिल है।
जनहित में कार्रवाई की मांग
कार्यकर्ताओं ने कहा कि विक्की सरवर की गतिविधियाँ जनहित के लिए गंभीर खतरा हैं। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि आरोपी की गिरफ्तारी, उसके गैंग पर छापेमारी और संपत्ति जब्ती जैसी कठोर कार्रवाई तुरंत की जाए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन का उद्देश्य
ब्राह्मण शक्ति परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रदर्शन केवल जनहित में किया गया है। उनका कहना था कि विक्की सरवर के अपराधों के कारण आम जनता में भय का माहौल है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उसके खिलाफ तत्काल कदम उठाना आवश्यक है।
रायबरेली में खौफनाक वारदात, पत्नी की हत्या के बाद सिरफिरे शख्स की घिनौनी करतूत; उजड़ा पूरा परिवार
रायबरेली में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए ब्राह्मण शक्ति परिषद ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वे और बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।

