UP News: बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम छायली के पास बहने वाली पहाड़ा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर बीते छह दिनों से जारी किसानों का धरना सोमवार को समाप्त हो गया। भाजपा नेताओं और क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म करने का निर्णय लिया। धरना स्थल पर पहुंचे इस्लामाबाद निवासी एडवोकेट आदित्य प्रजापति ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन के क्षेत्र में यहां के लोग लंबे समय से परेशान हैं। पहाड़ नदी पर पुल बन जाने से बच्चों की जान पर मंडराता खतरा खत्म होगा और क्षेत्र के विकास का रास्ता आसान होगा।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि ग्राम छायली के पास बहने वाली पहाड़ा नदी ग्रामीणों के लिए लंबे समय से मुसीबत बनी हुई है। रोजाना ग्रामीणों और छोटे-छोटे बच्चों को इस नदी से होकर गुजरना पड़ता है। बरसात के मौसम में हालात और भी खतरनाक हो जाते हैं। तेज बहाव के कारण बच्चों और बुजुर्गों के साथ किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा ग्रामीण गंभीर बीमारियों के खतरे से भी जूझते हैं।
नदी पर पुल निर्माण की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई वर्षों से इस नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मजबूरी में किसान छह दिन पहले धरने पर बैठ गए थे। सोमवार को बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह राजपूत के निर्देश पर भाजपा नेता अरविंद गहलोत और मंडल अध्यक्ष विजयपाल जयवीर पंचवाल उनकी टीम धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि जल्द ही पहाड़ा नदी पर पुल निर्माण कराया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को पानी से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। इस भरोसे के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। वहीं अरविंद गहलोत द्वारा ग्रामीणों को यह भी आसपास दिया गया कि मैं आपकी यह समस्या शासन तक पहुंचाऊंगा और जल्द ही पुल का निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
गोरखपुर के गजेगड़हा में सहबायोगैस प्लांट का भौतिक सत्यापन, जानें पूरी खबर

