Site icon Hindi Dynamite News

UP News: रायबरेली में अंधविश्वास में चली गई युवक की जान, जानें पूरा मामला

रायबरेली के  नसीराबाद थाना इलाके में रायपुर टोढ़ी निवासी नीरज सुबह ही गांव के अन्य युवक और किशोरों के साथ अलाय बलाय विसर्जित करने गया था। अलाय बलाय विसर्जित करने के बाद सभी युवक और किशोर तालाब में नहाने लगे। पढिये पूरी खबर
Published:
UP News: रायबरेली में अंधविश्वास में चली गई युवक की जान, जानें पूरा मामला

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली के  नसीराबाद थाना इलाके में रायपुर टोढ़ी निवासी नीरज सुबह ही गांव के अन्य युवक और किशोरों के साथ अलाय बलाय विसर्जित करने गया था। अलाय बलाय विसर्जित करने के बाद सभी युवक और किशोर तालाब में नहाने लगे। नहाने के दौरान ही नीरज गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई। नीरज की मौत से उसका परिवार सदमे में है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

ग्रामीणों ने बताया कि नसीराबाद रायबरेली बसौढा पर्व पर अलाय बलाय लेकर गए युवक की तालाब में डूबकर हुई मौत। अन्य साथियों के शोर मचाने पर आस पास के लोगों द्वारा युवक को निकाल कर बाहर किया। नीरज(18) वर्ष पुत्र रामचन्द्र निवासी रायपुर टोडी सोमवार को सुबह गाँव से 500 सौ मीटर दूर छोटे बच्चों के साथ अलाय बलाय फेंकने गया था। तालाब में सभी बच्चे स्नान कर रहे थे। नीरज भी स्नान करने लगा। एक बार स्नान कर बाहर निकल आया था। दूसरी बार फिर स्नान करने के लिए तालाब में गया लेकिन दूसरी बार में गहरे पानी में चला गया। जहां पर वह डूबने लगा। बच्चों ने देख शोर मचाना शुरू कर दिया। पास खेतों में मौजूद लोगों ने पहुंच कर नीरज को तालाब से बाहर निकाला गया। सी एच सी नसीराबाद ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

साई नदी में डूबा किशोर, पांच घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

गुरुबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलारपुर गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मां की तेरहवीं के बाद स्नान करने गए 17 वर्षीय अक्षत द्विवेदी का पैर फिसल गया, जिससे वह साई नदी के गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल सका। हादसे के पांच घंटे बीत जाने के बाद भी गोताखोरों की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। इस लापरवाही से ग्रामीणों और परिजनों में गहरी नाराज़गी है। नदी किनारे रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते गोताखोरों की टीम भेजी जाती तो शायद किशोर को बचाया जा सकता था। फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोग अपने स्तर पर तलाश जारी रखे हुए हैं।

Exit mobile version