Site icon Hindi Dynamite News

मीरगंज में मामूली तनाव ने मचाया हाहाकार, फायरिंग के आरोप से हड़कंप; दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस सक्रिय

थाना मीरगंज क्षेत्र में बीती रात मिट्टी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर तनातनी हो गई। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। एक पक्ष ने फायरिंग का आरोप लगाया, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि उन पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
मीरगंज में मामूली तनाव ने मचाया हाहाकार, फायरिंग के आरोप से हड़कंप; दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस सक्रिय

Bareilly: थाना मीरगंज क्षेत्र में बीती रात मिट्टी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर तनातनी हो गई। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। एक पक्ष ने फायरिंग का आरोप लगाया, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि उन पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने दोनों तहरीरों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

ढाबे पर बुलाकर की फायरिंग

पहली तहरीर नथपुरा गांव के रहने वाले रविन्द्र गंगवार पुत्र पीतम सिंह ने दी है। रविन्द्र के अनुसार, परोरा गांव निवासी सुरेन्द्र गंगवार ने उन्हें फोन कर बीती रात दियोसास अड्डा स्थित एक ढाबे पर बुलाया। रविन्द्र जब वहां पहुंचे तो सुरेन्द्र के साथ लगभग बीस कथित आपराधिक प्रवृत्ति के लोग मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनमें से एक ने देशी तमंचे से उन पर फायर किया।

रायबरेली में डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन, विक्की सरवर पर कड़ी कार्रवाई की मांग

रविन्द्र का कहना है कि उनका भाई योगेंद्र अचानक पीछे खींच ले गया, जिससे वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद सभी लोग उन्हें घेरकर मारने दौड़े, लेकिन वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकले। उन्होंने इस पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी है।

अवैध मिट्टी खनन रोकने पर दी धमकी

दूसरी ओर, परोरा गांव के संसार सिंह पुत्र लखपत सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि नथपुरा निवासी रवि गंगवार और योगेंद्र गंगवार पिछले दो दिनों से उनके खेत से बिना भुगतान किए अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे थे।

संसार के अनुसार, बीती रात भी रवि-योगेंद्र अपने साथ कई लोगों को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी मशीन से खेत पर मिट्टी निकालने पहुंचे। जब संसार ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि आरोपितों ने तमंचा दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ मारपीट की।

फायरिंग और तमंचे की बात गलत

मामले पर प्रभारी निरीक्षक मीरगंज संजय तोमर ने बताया कि फायरिंग, तमंचा दिखाने और मारपीट की बात प्रथम दृष्टया सही नहीं पाई गई है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर पूरे विवाद की जांच कर रही है। घटनास्थल और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, क्या है बड़ा कारण? जांच जारी

मिट्टी को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब कानूनी जांच तक पहुंच चुका है। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी है और कहा है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version