Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: रिसेप्शन पार्टी से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का हुआ शिकार, आधे घंटे तक इलाज का इंतजार करते रहे घायल

जहां एक तरफ नशे में धुत कार चालक ने एक परिवार को कुचल डाला, वहीं दूसरी तरफर अस्पताल में भी परिवार को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Sonbhadra News: रिसेप्शन पार्टी से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का हुआ शिकार, आधे घंटे तक इलाज का इंतजार करते रहे घायल

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात रिसेप्शन पार्टी में शामिल होकर लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। बता दें कि इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक नशे में धुत था, जिसके चलते उसने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, लेकिन अस्पताल की लापरवाही ने परिजनों का आक्रोश और बढ़ा दिया।

अस्पताल की लापरवाही आई सामने
बता दें कि आरोप है कि घायलों के अस्पताल पहुंचने के बाद लगभग आधे घंटे तक इलाज का इंतजार कर रहे थे। मौजूद स्थिति में कोई डॉक्टर और नर्स नहीं थी। घायलों का इलाज शुरू होने में काफी समय लगा जिससे घायलों को काफी देर तक तड़पते रहना पड़ा। इस लापरवाही को लेकर घायलों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंचा और प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।

घटना पर घायल महिलाओं का बयान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घायल महिलाओं ने बताया कि वे लोग दुद्धी स्थित डीआर पैलेस में अपने रिश्तेदार की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने गए थे। रात करीब 12 बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तभी कार ने उन्हें अचानक जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक पूरी तरह नशे में धुत था और उसी पार्टी में शामिल होने आया था। अगर मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते उन्हें नहीं बचाया होता, तो घटना और भी गंभीर हो सकती थी।

घायल लोगों की हुई पहचान
हादसे में घायल होने वालों में ग्लेडिस मसीह (55 वर्ष) पत्नी जयवंत मसीह, श्वेता मसीह (28 वर्ष) पुत्री जयवंत मसीह, अर्चना दास (30 वर्ष) पत्नी अमित दास, अनुष्का दास (13 वर्ष) पुत्री अमित दास, सभी निवासी मलदेवा शामिल हैं। वहीं राहुल मसीह (25 वर्ष) पुत्र गुड्डू मसीह, निवासी वार्ड नंबर 11 भी इस हादसे में घायल हो गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचते ही राहुल मसीह अचानक बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली। पुलिस कार चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गए।

Exit mobile version