Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की जान चली गई। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के ग्राम कुलेसरा पुस्ता रोड पर तेज रफ्तार बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
सुमित और लवकुश सगे भाई थे
मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है। इनमें सुमित और लवकुश सगे भाई थे। रिहान और मोनू हबीबपुर की एक फैक्ट्री में काम करते थे। सुमित और लवकुश 8वीं कक्षा में पढ़ते थे और उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं।
एक भी युवक ने नहीं पहना था हेलमेट
हादसा सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। चारों दोस्त एक ही टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर पुस्ता रोड की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था। सामने से आ रही वैगनआर कार (यूपी 16 सीआर 3293) की गति भी अधिक थी। तेज टक्कर के चलते चारों युवक सड़क पर दूर-दूर तक जा गिरे।
अस्पताल में जाने से पहले सभी की मौत
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ईएमओ डॉ. ऐश्वर्या ने बताया कि चारों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।
ग्रेटर नोएडा के डीपीएस स्कूल में बच्ची से दरिंदगी: आरोपी को उम्रकैद की सजा, सात साल बाद मिला इंसाफ
मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा
मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। मां-बाप बेसुध हो गए हैं और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार चारों दोस्त अक्सर पुस्ता रोड की ओर रील बनाने के लिए जाया करते थे। आशंका है कि सोमवार को भी वे सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट करने गए थे। लौटते समय यह हादसा हो गया।
कार चालक को हिरासत में लिया
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है। DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में 4 युवकों की जान गई है। कार चालक को हिरासत में लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।