Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा में चल रही थी दोस्तों की पार्टी, फिर अचानक रूम से आई गोली की आवाज, दरवाजा खोला तो…

नोएडा के सेक्टर-134 स्थित जेपी कोसमोस टावर में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान 25 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मार ली। घायल अवस्था में युवक को सेक्टर-128 स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ब्रेकअप को माना जा रहा है संभावित कारण।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
नोएडा में चल रही थी दोस्तों की पार्टी, फिर अचानक रूम से आई गोली की आवाज, दरवाजा खोला तो…

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया। सेक्टर-134 स्थित जेपी कोसमोस टावर सोसाइटी में जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक 25 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मार ली। यह घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला

युवक की पहचान विक्रम ठाकुर पुत्र फत्ते सिंह निवासी ग्राम खानपुर जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। विक्रम नोएडा में अपने 8-9 दोस्तों के साथ एक फ्लैट में रह रहा था। शनिवार की रात सभी दोस्त मिलकर एक दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे। पार्टी के दौरान सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन तभी अचानक विक्रम उठकर एक अलग कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ ही देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनते ही दोस्तों ने दौड़कर दरवाजा तोड़ा और देखा कि विक्रम जमीन पर लहूलुहान पड़ा है। उसके सिर में गोली लगी हुई थी। दोस्तों ने बिना देर किए उसे पास के मैक्स हॉस्पिटल सेक्टर-128 में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: फिर पूछताछ शुरू, पुलिस ने पिता-भाई और बेटे का बनाया वीडियो

लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई

घटना की सूचना मिलते ही थाना एक्सप्रेसवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मौके से एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है, जो कि संभवतः विक्रम की ही थी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

कुछ दिनों पहले गर्लफ्रेंड से हुआ था ब्रेकअप

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि विक्रम के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वे मौके पर पहुंच चुके हैं। सभी दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्रम बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में था। कुछ दिन पहले उसका अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था, जिससे वह काफी परेशान रहता था। हालांकि पुलिस का कहना है कि वे इस घटना के पीछे की सभी संभावनाओं की जांच कर रही है और अभी किसी नतीजे पर पपहुंचना जल्दबाजी होगी।

ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड: ‘ये क्या कर लिया’ की गूंज से उलझा केस, बयान और वीडियो से खुल सकते हैं कई राज

फोन, चैट्स और सोशल मीडिया की जांच शुरू

पुलिस ने विक्रम के मोबाइल फोन, चैट्स और सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच शुरू कर दी है। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि उसने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है और विक्रम की हालत पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Exit mobile version