Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Weather: कहीं बारिश, कहीं काले बादलों की आँख मिचौली, अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम का अलग अंदाज

महराजगंज में मौसम की आंख मिचौली का दौैर जारी है, कही काले बादल तो कहीं ताज बरसात ने लोगों की मुसीबत बढ़ा रखी हैं। जिले में बारिश के मौसम में कुछ क्षेत्रों में बारिश हो रही तो कुछ क्षेत्रों मे मौसम आँख मिचौली कर रहा।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Weather: कहीं बारिश, कहीं काले बादलों की आँख मिचौली, अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम का अलग अंदाज

Maharajganj: जनपद में अलग-अलग जगहों पर मौसम का हाल भी अलग ही है। कहीं बारिश कहीं काले बादलों की आवाजाही से किसानों की चिंता बढ़ रही। जिले में बारिश के मौसम में कुछ क्षेत्रों में बारिश हो रही तो कुछ क्षेत्रों मे मौसम आँख मिचौली कर रहा।

जनपद के समरधीरा, ताल्ही,हरैया चौराहा, कैथवालिया आदि दर्जनों चौराहों पर दोपहर में अच्छी बारिश हुई जिससे खेतों की हरी फसले लहलहा उठी। वही कुछ दूरी पर ही पैसिया, मोहनापुर, पुरंदरपुर आदि जगहों पर सिर्फ काले बादल ही छा के रह गये। बारिश की हल्की छिटो से ही लोगों को संतोष करना पड़ा। हालाँकि मौसम ठण्डा हो गया जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली।

स्थानीय लोगों में चर्चा

कुछ स्थानीय लोगों रामनाथ वर्मा, सुबराती, अब्दुल वहाब, संतोष कुमार, नरेंद्र यादव ने बताया की जनपद में जब मंडलीय बारिश होती है तो चारों तरफ खुल के बारिश होती है जिससे खेतों को अच्छा पानी मिल जाता है। और किसानों का डिजल के पैसा का बचत हो जाता है। लेकिन इस बार मौसम की आँखमिचौली ने लोगों को हैरान कर रखा है।

गर्मी से राहत, किसानों को फायदा

समरधीरा क्षेत्र के आसपास के गाँवों में भीषण गर्मी के बाद आज दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदल लिया जिसके बाद हुई बारिश ने, लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई वही किसानो के चेहरे पर भी मुस्कान देखने को मिली।

Exit mobile version