Site icon Hindi Dynamite News

सी.एम. युवा कार्यशाला में जिलाधिकारी ने दी सफलता की कुंजी, करोड़ों का ऋण पाकर दमके युवाओं के चेहरे

जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने के उद्देश्य से सोमवार को विकास भवन सभागार में सी.एम. युवा कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने की, जबकि मुख्य विकास अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यशाला की शुरुआत पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलन कर की गई, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
सी.एम. युवा कार्यशाला में जिलाधिकारी ने दी सफलता की कुंजी, करोड़ों का ऋण पाकर दमके युवाओं के चेहरे

Maharajganj: जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने के उद्देश्य से सोमवार को विकास भवन सभागार में सी.एम. युवा कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने की, जबकि मुख्य विकास अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यशाला की शुरुआत पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलन कर की गई, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

युवाओं को मिली योजना की पूरी जानकारी

कार्यशाला के पहले सत्र में समाधान समिति के विशेषज्ञों ने सी.एम. युवा योजना से जुड़ी हर बारीकी लाभार्थियों को समझाई। इसमें कॉलेज के छात्र, ऋण के आवेदक और प्रशिक्षण प्राप्त युवा शामिल थे। विशेषज्ञों ने बताया कि किस तरह बिजनेस प्लान तैयार करना, वेंडर का कोटेशन लेना, लोन फॉर्म भरना, केवाईसी और दस्तावेज़ जमा करना, मार्जिन मनी और सब्सिडी की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इस दौरान लाभार्थियों ने अपनी जिज्ञासाएं भी साझा कीं, जिनका समाधान मौके पर ही किया गया।

चुनौतियों और समाधान पर मंथन

दूसरे सत्र में बैंकों के जिला समन्वयक, आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्रधानाचार्य, सी.एस.सी. प्रतिनिधि, सी.एम. फेलो, ट्रेनिंग पार्टनर और बैंकर्स ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने फील्ड स्तर पर सामने आने वाली चुनौतियों, प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और हेल्प डेस्क की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही प्रोजेक्ट और कोटेशन सत्यापन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने और स्टेकहोल्डर्स के समन्वय की तकनीकों से भी अवगत कराया गया।

अर्थव्यवस्था में युवाओं का योगदान

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में जिले के 911 लाभार्थियों को लगभग 35 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया। वहीं, वर्ष 2025–26 में अब तक लगभग 26.33 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया है, जिसमें 177 महिला लाभार्थी शामिल हैं। इस आंकड़े ने साबित कर दिया कि जिले के युवा स्वरोजगार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

डेमो चेक वितरण से बढ़ा उत्साह

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने 5 लाभार्थियों को ऋण वितरण के डेमो चेक प्रदान किए। इस मौके पर उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। युवाओं ने जिलाधिकारी और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उनके सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।

कार्यशाला में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, आईटीआई के प्रधानाचार्य, उपायुक्त उद्योग, सभी बैंकों के जिला समन्वयक, सी.एस.सी. प्रतिनिधि, बैंकर्स, सी.एम. फेलो, ट्रेनिंग पार्टनर और समाधान समिति के विशेषज्ञ मौजूद रहे।

Exit mobile version