Site icon Hindi Dynamite News

पूर्वांचल को मिला गोरखपुर आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेसवे का तोहफा, जानिये यूपी में और कितने राजमार्ग के निर्माण

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण सीएम योगी ने कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
पूर्वांचल को मिला गोरखपुर आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेसवे का तोहफा, जानिये यूपी में और कितने राजमार्ग के निर्माण

गोरखपुर: जनपद में लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के साथ पूर्वांचल के विकास को नई रफ्तार मिल गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के सलारपुर में एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य नहीं, बल्कि एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में जाना जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब आजमगढ़ के नाम से लोग डरते थे, लेकिन अब यह जनपद अदम्य साहस और विकास का प्रतीक बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में आजमगढ़ की पहचान बदली है। यहां की ब्लैक पाटरी और मुबारकपुर की साड़ी देश-विदेश में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं।

गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा के उद्घाटन के दौरान सीएम ने कहा 91 किलोमीटर लंबा यह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर के जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। यह एक्सप्रेसवे न केवल गोरखपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर और संतकबीरनगर को जोड़ेगा, बल्कि यह पटना से दिल्ली तक की यात्रा को भी सरल और सुगम बनाएगा।

सीएम योगी ने बताया कि पहले उत्तर प्रदेश में केवल दो एक्सप्रेसवे थे यमुना और अधूरा आगरा-लखनऊ। लेकिन आज 340 किमी का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, 300 किमी का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और 91 किमी का गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे शुरू हो चुके हैं। गंगा एक्सप्रेसवे सहित कई और परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाए जाएंगे ताकि युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और सुशासन की गारंटी केवल भाजपा सरकार देती है। जो भी प्रदेश की शांति में खलल डालेगा, उसे यमलोक का टिकट मिलेगा।

सीएम योगी ने कहा कि आज जो परिवर्तन देखने को मिल रहा है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और डबल इंजन की सरकार के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुंभ, अयोध्या में राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम का निर्माण इसी विकास यात्रा का हिस्सा हैं।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने यूपीडा की सुरक्षा फ्लीट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और गोरखपुर की ओर रवाना हुए। रास्ते में उन्होंने कम्हरियाघाट पुल का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त किया कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहेगा।

Exit mobile version