Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण जनता को बड़ा तोहफ़ा देंगे। इसके तहत पूरे प्रदेश में 250 ग्रामीण जनता सेवा बसें संचालित की जाएंगी।
ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचेगी सस्ती बस सेवा
नए प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रत्येक डिपो की 10% फ्लीट ग्रामीण जनता सेवा के लिए होगी। ये बसें 75–80 किलोमीटर की दूरी के दायरे में आने वाले गांवों तक चलेंगी। खास बात यह है कि यात्रियों को इन बसों में सामान्य किराए से 20% तक कम किराया देना होगा। उदाहरण के तौर पर, जहां सामान्य बसों में 100 रुपये का किराया लगता है, वहीं जनता सेवा बसों में यात्रियों को सिर्फ 80 रुपये देने होंगे।
हाइलाइट्स
- 8 इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें
- 16 इलेक्ट्रिक बसें
- 1 रिट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस
- 10 सीएनजी बसें
- 2 एसी बसें (अन्य श्रेणी)
- 20 साधारण बसें (टाटा कंपनी)
- 43 साधारण बसें (आयशर कंपनी)
- 400 बीएस-6 बसों का शुभारंभ
- 11 इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी
ड्राइवर और कंडक्टर को मिलेगा प्रोत्साहन
ग्रामीण जनता सेवा बसों के लिए अलग रूट बनाए जाएंगे। बस चालकों और परिचालकों को 2.18 रुपये प्रति किमी भुगतान किया जाएगा, जबकि सामान्य बसों में यह दर 2.06 रुपये प्रति किमी है। इसके अलावा 26 दिन लगातार बस संचालन करने पर 5,000 रुपये का इंसेंटिव भी मिलेगा। यदि 80% से अधिक लोड फैक्टर पूरा होता है, तो चालक और परिचालक को कमीशन भी मिलेगा।
ग्रामीण जनता को होगा सीधा फायदा
इस सेवा से ग्रामीण जनता को कम किराए पर आसानी से यात्रा सुविधा मिलेगी। साथ ही छोटे व्यापारियों के लिए अपना सामान—फल, सब्जी, दूध और अन्य वस्तुएं—बाजार तक पहुंचाना आसान होगा। परिवहन विभाग का मानना है कि यह सेवा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी।
बसों की किस्में और अन्य सौगातें
सीएम योगी सिर्फ ग्रामीण जनता सेवा ही नहीं, बल्कि परिवहन विभाग से जुड़ी कई सौगातें भी देंगे। इनमें कई बसे शामिल हैं।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी
जन सुविधा केंद्रों का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के दौरान 1.50 लाख जन सुविधा केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे। इन केंद्रों के जरिए आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कार्यों के आवेदन ग्रामीण स्तर पर ही पूरे हो सकेंगे।

