Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली जनपद में आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, कई जगहों पर दबिश

अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में अपराध निरोधक सदर तहसील के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी ।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
रायबरेली जनपद में आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, कई जगहों पर दबिश

Raebareli:  अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में अपराध निरोधक सदर तहसील के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  सदर क्षेत्र से अखिलेश कुमार, महराजगंज से रॉबिन आर्या, लालगंज से रमेश यादव व ऊंचाहार खगेन्द्र सिंह वर्मा आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा थाना मिल एरिया के अन्तर्गत सिद्धा का पूर्वा, मालिन का पूर्वा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों / संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 200 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किए गए।

जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने 17 जून को कार्यभार ग्रहण किया है और 18 जून से मेरे द्वारा लगातार अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से अवैध कच्ची शराब बिक्री पर नियंत्रण करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वह स्वयं स्टाफ के साथ सदर और लालगंज के अलग-अलग तहसील क्षेत्र है जहां 70% कच्ची शराब के थे और राजस्वर्धन के लिए और सामाजिक जीवन सुरक्षा के नाम अवैध शराब की जितने भी अड्डे हैं शराब की बिक्री और उसके अवैध शराब निष्कर्ष की पूरी तरह रोकने तक जारी रहेगा।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी विरानी और पूजा नए अवतार में करेंगी वापसी, जानें टीवी पर कब देख पाएंगे ये शो

जिसके लिए रणनीति तैयार की गई है। हम अलग-अलग तहसीलों में अपना मुखबिर डेवलप कर रहे हैं और इन लोगों का जो टाइम जोन है कच्ची शराब बनाने का किस समय लोग तैयार करते हैं। इस पर हम कार्य कर रहे हैं और इसमें हमें सफलता भी मिल रही है। मुझे भी सूचनाएं मिल रही है कि कहां-कहां ले जाकर शराब को बेचते हैं जल्द ही उन्हीं स्थानों को चिन्हित कर समूल नष्ट होने तक जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी को जिस माले में जाना पड़ा जेल, उस पर अब आया इलाहबाद हाईकोर्ट का फैसला; जानिए क्या हुआ केस में

Exit mobile version