Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी इमरान घायल होकर गिरफ्तार

घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के हजरतपुर बम्बे के पास की है। जहां पुलिस को इनामी बदमाश इमरान की लोकेशन मिली थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
बुलंदशहर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी इमरान घायल होकर गिरफ्तार

बुलंदशहर: थाना कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। लूट की घटना में वांछित चल रहे 15,000 रुपये के इनामी बदमाश इमरान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। इमरान पर 16 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस पर की गई फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ इमरान

घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के हजरतपुर बम्बे के पास की है। जहां पुलिस को इनामी बदमाश इमरान की लोकेशन मिली थी। पुलिस टीम ने जब घेराबंदी की तो इमरान ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा।

मौके से बरामद हुए अवैध हथियार और लूट का सामान

पुलिस ने इमरान के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, लूट में प्रयुक्त मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इमरान लंबे समय से लूट और आपराधिक घटनाओं में संलिप्त था और उस पर 16 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

एएसपी ऋजुल का बयान

एएसपी ऋजुल ने बताया कि पुलिस और स्वाट टीम की सजगता से एक बड़े इनामी अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है। इमरान काफी समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ कई थानों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उससे पूछताछ कर अन्य घटनाओं की भी जांच की जा रही है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस अब इमरान के आपराधिक नेटवर्क और उसके सहयोगियों की तलाश में जुट गई है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। इमरान पर 16 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version