Site icon Hindi Dynamite News

ई-चौपाल में DM Maharajganj का एक्शन मोड, शिक्षकों की गैरहाज़िरी, दिए सख्त निर्देश

महराजगंज जिलाधिकारी ने सबसे पहले शिक्षकों, और आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं सुनीं। चौपाल में जर्जर स्कूल भवन, मिड-डे मील की गुणवत्ता, किताबों की आपूर्ति में देरी और युग्मन व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुईं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
ई-चौपाल में DM Maharajganj का एक्शन मोड, शिक्षकों की गैरहाज़िरी, दिए सख्त निर्देश

Maharajganj: जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी सभागार में आज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एक महत्वपूर्ण और जनोन्मुखी पहल के तहत ई-चौपाल का आयोजन किया। इस ई-चौपाल का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी जमीनी समस्याओं को सुनना और उनका समाधान सुनिश्चित करना था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने सबसे पहले शिक्षकों, और आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं सुनीं। चौपाल में जर्जर स्कूल भवन, मिड-डे मील की गुणवत्ता, किताबों की आपूर्ति में देरी और युग्मन व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुईं।

शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर स्पष्ट संदेश

डीएम ने कहा कि बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार समय की मांग है, और इसके लिए शासन की तरफ से लागू की गई युग्मन व्यवस्था (स्कूलों के संयोजन) को प्रभावी ढंग से लागू करना बेहद ज़रूरी है। इसके तहत बाल वाटिका (प्री-नर्सरी) की भी शुरुआत की जा रही है ताकि छोटे बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा बेहतर ढंग से मिल सके।

शिक्षकों पर नजर – सोशल मीडिया और गैरहाज़िरी पर चेतावनी

जिलाधिकारी को चौपाल में यह शिकायत मिली कि कुछ शिक्षक शैक्षणिक सत्र के दौरान सोशल मीडिया पर अत्यधिक सक्रिय रहते हैं और कई बिना सूचना के अनुपस्थित रहते हैं। इस पर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को निर्देश दिए कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शिक्षक और अधिकारी निपुण परीक्षा की तैयारियों में अभी से जुट जाएं।

जर्जर भवनों से बच्चों को रखें दूर

डीएम ने स्पष्ट किया कि जर्जर स्कूल भवनों को तत्काल ध्वस्त करने की प्रक्रिया तेज़ की जाए और बच्चों को हर हाल में इन भवनों से दूर रखा जाए। उन्होंने बीएसए, एसआरजी और एआरपी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पाक्षिक निरीक्षण डायरी तैयार करें और उसमें अपनी निगरानी रिपोर्ट दर्ज करें।

फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों पर कार्रवाई

कुछ शिक्षकों द्वारा आधार कार्ड बनाने के कार्य में लिप्त होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और ऐसे लोगों को तत्काल आधार से संबंधित कार्यों से हटाने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को दी अंतिम चेतावनी

जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सभी विभागीय अधिकारी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें और परिषदीय विद्यालयों में सुधार लाने के लिए गंभीरता से प्रयास करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कर्तव्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी होगी।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे और चौपाल में आई समस्याओं के समाधान हेतु अपनी सहभागिता दिखाई।

Exit mobile version