Site icon Hindi Dynamite News

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने वृद्धाश्रम में संग मनाई दीपावली, कहा-“वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं”

दीपावली के पावन अवसर पर शनिवार को महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आधारशिला वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के साथ दीपों का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को मिठाई, उपहार और शुभकामनाएं दीं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने वृद्धाश्रम में संग मनाई दीपावली, कहा-“वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं”

महराजगंज: दीपावली के पावन अवसर पर शनिवार को महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आधारशिला वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के साथ दीपों का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को मिठाई, उपहार और शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने वृद्धजनों की समस्याएं सुनीं और उनके स्वास्थ्य, रहन-सहन व देखभाल की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

सर्दी से बचाव के लिए दिए आवश्यक निर्देश

डीएम शर्मा ने वृद्धाश्रम स्टाफ और संचालकों को निर्देशित किया कि ठंड का मौसम निकट है, इसलिए वृद्धजनों के लिए गर्म कपड़े, हीटर, रजाई और कंबल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने बुजुर्गों की नियमित स्वास्थ्य जांच, दवाओं की उपलब्धता और पोषक आहार की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

महराजगंज में 82 लाख की ठगी! शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर इस कंपनी का संचालक फरार, मुकदमा दर्ज

“वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर”

जिलाधिकारी ने कहा, “वृद्धजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके अनुभव और आशीर्वाद से ही समाज प्रगति की राह पर आगे बढ़ता है। उनकी सेवा ही सच्ची मानवता है।” उन्होंने बुजुर्गों से आत्मीय संवाद कर उनके सुख-दुख की जानकारी ली और जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

दीप प्रज्वलन व स्वच्छता का संदेश

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वृद्धजनों के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपावली के संदेश – “प्रकाश और स्वच्छता” का प्रचार किया। उन्होंने परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और समाज में प्रेम, सौहार्द व सहयोग की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।

बुजुर्गों ने जताई खुशी, परिसर में छाई रौनक

जिलाधिकारी के स्नेहपूर्ण व्यवहार और आत्मीयता से वृद्धजन अत्यंत प्रसन्न नजर आए। पूरे दिन वृद्धाश्रम परिसर दीपों की रौशनी और मुस्कुराहटों से जगमगाता रहा। बुजुर्गों ने जिलाधिकारी के इस gesture को भावुक कर देने वाला बताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

महराजगंज में रेलवे ठेकेदारों की मनमानी और धमकी! मुआवजा तय हुए बिना तोड़ा ताला

उपस्थित रहे अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर एसडीएम फरेंदा शैलेन्द्र गौतम, वृद्धाश्रम संचालक प्रदीप कटियार, जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से वृद्धाश्रम में उत्सव का माहौल बना रहा।

Exit mobile version