Site icon Hindi Dynamite News

मेरठ में रास्ता रोकने को लेकर विवाद, घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला

घटना गांव के निवासी उवैस के साथ हुई। अफ्फन और जुलकर नामक दो युवकों ने अपने ट्रैक्टर को उवैस के घर के सामने गली में खड़ा कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
मेरठ में रास्ता रोकने को लेकर विवाद, घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला

मेरठ: जिले के जानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रसूलपुर धौलड़ी में एक मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। गली में ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को मरा समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना गांव के निवासी उवैस के साथ हुई। अफ्फन और जुलकर नामक दो युवकों ने अपने ट्रैक्टर को उवैस के घर के सामने गली में खड़ा कर दिया। जिससे रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया। रास्ता बंद होने के कारण जब उवैस ने ट्रैक्टर को वहां से हटवाया तो यह बात अफ्फन, जुलकर और जाहिद सहित अन्य करीब आधा दर्जन लोगों को नागवार गुजरी।

घर में घुसकर मारा

इसके बाद सभी आरोपी हाथों में लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर उवैस के घर में घुस गए। उस पर बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में उवैस के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। हमलावर उसे मरा हुआ समझकर घटनास्थल से फरार हो गए।

मेरठ के जिला अस्पताल के लिए रेफर

घटना की सूचना मिलते ही उवैस के परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे पांचली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही जानी खुर्द थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायज़ा लिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

गांव में तनाव का माहौल

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस गांव में गश्त कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घायल उवैस की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version