Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक और परिवार की खुशियां छीन लीं। रविवार सुबह करीब 11:45 बजे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दौलताबाद के पास नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी के रूप में हुई है, हालांकि पुलिस ने अभी तक उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाईवे पर हमेशा की तरह भारी ट्रैफिक था और अचानक तेज गति से आती गाड़ी ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज और अप्रत्याशित था कि किसी को युवक को बचाने का मौका ही नहीं मिला। टक्कर के बाद अज्ञात वाहन बिना रुके मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच
पुलिस ने बताया कि वह आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके। इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज़ कर दी गई है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के लोग अस्पताल पहुंचकर फूट-फूट कर रोने लगे। स्थानीय लोग भी घटना से आहत हैं और उन्होंने प्रशासन से हाईवे पर हो रहे लगातार हादसों को लेकर चिंता जताई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में हाईवे पर हादसे आम बात हो गई है, लेकिन अब तक ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर गति सीमा का पालन सुनिश्चित कराया जाए और नियमित पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को प्राथमिकता दी जा रही है और दोषी वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।